मोहम्मद ख़्वाजा
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने व्यवस्थाओं का लिया जाएगा जायजा , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
टीकमगढ़:कलेक्टर अवधेश शर्मा ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ जतारा तहसील में खाद वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वितरण केन्द्र पर खाद की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद लेने आये कृषकों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं का समाधान के निर्देशित किया। उन्होंने कृषकों को समझाईश देते हुये कहा कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके और सुपर खाद उपयोग करने की सलाह दी गई है, जिससे किसान भाईयों को और बेहतर परिणाम उपलब्ध होगें। उन्होंने कहा कि जिले में सतत् रूप से खाद की पूर्ति हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण किया जाये।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।