रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में सुशासन सप्ताह के दौरान ‘‘प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान-2024 तथा मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में आज जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरो का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत नगर पालिका टीकमगढ़ में वार्ड नं. 2, नगर परिषद कारी में वार्ड नं. एक तथा नगर परिषद बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा, बड़ागांव, लिधौरा, खरगापुर नगर परिषद पलेरा अंतर्गत वार्ड नं.-दो में शिविरों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही टीकमगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत हीरानगर, कुमरऊ, खिरिया, ऊमरी, राधापुर, बल्देवगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत हीरापुर न सरकनपुर, सरकनपुर एवं जिनागढ़, जतारा विकासखंड की ग्राम पंचायत बंधा तथा पलेरा विकासखंड की ग्राम पंचायत वारी में शिविरों का आयोजन किया गया।शिविरों के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविरों में आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कार्ड बनाये गये।
इस अवसर पर सीएमओ नगर परिषद पलेरा तथा बल्देवगढ़ सहित संबंधित अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित रहे।।