रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले के विकासखंड बल्देवगढ़ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरकनपुर के सरपंच मनीष राय द्वारा राजस्व विभाग की पहाड़ी का उत्खनन कर अवैध रूप से भवन निर्माण किया जा रहा है जब इस बारे में सरपंच से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी पैतृक जमीन बताई । और साथ में यह भी कहा की कुछ लोग चुनावी रंजिश के कारण बार-बार षडयंत्र करते हैं जबकि यह जमीन हमारी पैतृक है इस पर पटवारी तहसीलदार एसडीम के द्वारा जांच भी करा ली गई है अगर यह अवैध होती तो प्रशासन इसे रोक देते। जब उनसे पहाड़ी के बारे में चर्चा की गई कि पहाड़ी कैसे खोदी गई है तो उन्होंने कहा कि लोगों के यहां पुराई का काम चलता है तो लोगों ने पहाड़ी को खोदकर पुराई कर ली इस प्रकार का उत्खनन तो अवैध है इस पर आपने मना नहीं किया लोगों को । तो सरपंच मनीष राय पलड़ा झाड़ते नजर आऐ। अब देखना हैं कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है या हमेशा की तरह मौन रहता है प्रशासन की इसी प्रकार मौन रहने की स्थिति हर जगह ऐसी ही दिखाई दे रही हैं जिससेे दबंगों के होसले बुलंद है। यहां हम बता दें कि बल्देवगढ़ एसडीएम द्वारा एक पत्र खाना प्रभारी खरगापुर को भेज कर प्रतिवेदन मंगाया गया है जिसमें जांच करके वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी मंगाई गई है अब देखना होगा यह प्रतिवेदन कब तक पहुंचता है और एसडीएम बल्देवगढ़ क्या कार्रवाई करते हैं । जब हमारे संवाददाता द्वारा तहसीलदार मंगलेश्वर से बात की गई तो उन्होंने समय का अभाव बताते हुए वाइट देने से मन कर दिया ।