रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम सनवदिया चौधरी धर्मशाला में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ श्रीमद् भागवत कथा का सुभारम्भ 8 नवंबर 2024 से शुरू होकर 14 नवंबर 2024 पूर्ण आहुति, एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ ,जिसमे इंदौर शहर के नागरिक, ग्राम देव गुराड़िया, सनावदिया, और आस पास की कालोनीयों के नागरिकों द्वारा श्री मद भागवत कथा एवं प्रशादी का लाभ लिया , श्री मद भागवत कथा पंडित श्री अनिल मिश्रा जी के मुखारबिंदु से प्रवाह की गई और जिसमे आज के दौर में माताएँ बहने प्रभु भक्ति से अपने जीवन को सार्थक बना सकती,है श्री मद भागवत कथा का आयोजन रवि नागर द्वारा किया गया था जिसमे समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति के साथ समापन हुआ,इसी के साथ ही आयोजकर्ता रवि नागर द्वारा समस्त ग्रामवासियों एवं वरिष्ठ जनों का श्री मदभागवत कथा के आयोजन को सफल वनाने के लिए आभार ब्यक्त किया
सनावदिया चौधरी धर्मशाला में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment