दुर्गेश पटेल
((सड़क हादसा दो ट्रको की सीधी भिड़त, दोनों ट्रक के चालकों की मौत, रीठी के लाटपहाड़ी में भीषण सडक हादसा
जब कोई ना सुने ,तब मानव अधिकार चुने))
मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक एक दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह फस गए। भीषण हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दोनों क्लीनर घायल हो गए। घायल क्लीनरों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ट्रकों के आपस में बुरी तरह फस जाने के कारण पुलिस को ट्रक के अंदर फंसे घायलों एवं मृतकों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह लगभग 4 बजे हुए इस हादसे के बाद ट्रकों के अंदर फंसे घायलों को निकालने के काम में पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का कार्य जारी था। लगभग साढ़े 5 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रकों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सका
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 रीठी से तहसील रिपोर्टर दुर्गेश पटेल की खास रिपोर्ट