लोकेशन सतना मैहर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर शिवम सुक्ला
ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया खुर्द में मदन मोहन चतुर्वेदी जी के घर में चोरों ने घर में रखी लगभग पाच से छ: लाख की सामग्री किया पार जैसे सोने का जेवर एक तोला,दो लॉकेट , पच्चीस हजार नगद, दस दस तोला कि बिछिया,झुमका,बिजुरी,दो सलाई, छ:सोने की लॉकेट ,कपड़े,फूल का लोटा आदि किया पार जब इस घटना कि जानकारी ताला पुलिस को दी गई तो उसके बाद भी ताला पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया। मदन मोहन चतुर्वेदी जी ने बताया कि चोरी करने वाले मेरे घर के पड़ोसियो की मिली भगत के सह से अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।मेरे पड़ोसियों द्वारा मुझसे कुछ दिन पहले कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरे घर के बारे में पूरी जानकारी भी ली गई थी उसके कुछ दिनों बाद ही यह घटना मेरे घर में हो जाती हैं जब इस संबंध में पूरी जानकारी पुलिस को दी गई और कुछ नम्बर भी दिए गए जिससे सायबर क्राइम के जरिए घटना का खुलासा हो सकता है लेकिन आज तक ताला पुलिस ने सिर्फ आश्वासन ही दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई ।प्रार्थी मनमोहन ने कहा यदि समय रहते घटना का खुलासा और हमको न्याय नही मिला तो हम आत्महत्या कर लेगे जिसका जिम्मेदार ताला पुलिस होगी आइए पूरी घटना को हम चैनल के माध्यम से दिखाते है खबर विस्तार से