मन की स्वच्छता से ही संस्कारों की स्वच्छता होती हैपलेरा- स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े अंतर्गत ग्राम पंचायत बन्ने बुजुर्ग में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद पलेरा एवं जतारा विकासखंड की नवांकुर संस्थाओं के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री दिनेश उमरेया जी द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर तिलक एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए श्री उमरेया जी ने बताया कि हमें अपने आसपास की स्वच्छता की वजह अपने मन को स्वच्छ रखना होगा तब जाकर कहीं हमारे संस्कारों की स्वच्छता होगी हमारे घर परिवार के जैसे संस्कार होंगे ठीक उसी प्रकार से हमारे हृदय की स्वच्छता होगी हमें प्रतिदिन सुबह से अपने घर के आसपास की सफाई करनी चाहिए ताकि उसे साफ सफाई को देखकर हमारे पड़ोसी भी इसी प्रकार का वातावरण बनाने का प्रयास करें जब तक हमारा मन स्वच्छ नहीं होगा तब तक हम अपने आसपास की स्वच्छता को निर्मित नहीं कर सकते साथ ही साथ श्री उमरेया जी ने यह भी कहा कि स्वच्छता जैसे कार्यक्रम के लिए समाज के युवाओं को बढ़-चला के भाग लेना चाहिए और अपने गांव को एक आदर्श गांव के रूप में पहचान दिलानी चाहिए कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटियार द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से राधेगढ़ सिद्धि देश में स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं ठीक उसी प्रकार से हम भी अपने गांव को किसी एक पहचान से पूरे देश में पहचान दिला सकते हैं बैठक का आभार प्रदर्शन नावां को संस्था बन्ने बुजुर्ग प्रमुख श्री राघवेंद्र सिंह परमार के द्वारा किया गया एवं उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में उपस्थित चतुर्भुज कुशवाहा, सुनील रजक जनपद सदस्य नगरी, राजकुमार जैन विकासखंड समन्वयक,गजेश सेन, कुमारी रश्मी ,मुकेश,नवाब,उत्तम नापित,रामचरण रैकवार ,उमेश दीक्षित साहपुर,ब्रजेश साहू,धेरेंद्र,हरपाल सिंह, एमसीएमसी डीपी की छात्राएं एवं ग्रामीण जन कार्यक्रम मेंउपस्थित रहे।संवादाता मोहम्मद ख़्वाजा की खास रिपोर्ट