तिलक नगर क्षेत्र में रविवार शाम चार बदमाशों ने नशे में जमकर आतंक मचाया। वे पहले नारायणी अस्पताल के पास एक कार सवार से भिड़े और उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद एक बाइक वाले को पीटा। लड़ते हुए वे एक ट्रांसपोर्टर के घर में घुस गए और वहां वृद्धा को घसीटने लगे। लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा तो वह ब्लेड दिखाकर भाग गया। बाद में चारों आरोपी थाने में थे और सिपाहियों से अभद्रता कर रहे थे। एक सिपाही की वर्दी पर भी बदमाश ने हाथ डाला।पुलिस ने बंगाली चौराहे के पास महादेव नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर दीपक पारीक की शिकायत पर रमाबाई नगर के बदमाश राहुल जाटव और उसके तीन साथियों पर साधारण मारपीट का केस दर्ज किया है। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि मैं शाम को छत पर बैठा था। तभी देखा कि ऑटो रिक्शा में बैठे चार बदमाश एक फूड डिलीवरी बॉय से विवाद कर उसका मोबाइल छीन लिया, उसे पीटने लगे। यह घटना कैमरों में भी कैद हो गई।
थाने पर पुलिसकर्मियों को भी धमकाने लगे थे नशेड़ी
हमने डायल 100 पर फोन किया फिर थाने पहुंचे। वहां पता चला कि आरोपी पहले से थाने में बैठे थे और पुलिसकर्मियों को धमका रहे थे। बदमाश ने हेड कांस्टेबल की वर्दी पकड़ी तो पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा। हम रिपोर्ट लिखवाने लगे तो पुलिस ने दर्ज ही नहीं की। बदमाश हमें धमकी देने लगे कि दो घंटे में छूट जाएंगे फिर देख लेंगे। तभी कार सवार युवक जॉली आया। उसने बताया कि इन नशेड़ियों ने मेरा मोबाइल गायब कर दिया है।
बहू ने गेट लगाया तो खुद को बचा पाई
बकौल फरियादी बदमाश लड़ते-लड़ते एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। डिलीवरी बॉय बचने के लिए हमारे में आया तो बदमाश मेरे घर में घुस गए। एक बदमाश ने मेरे घर पर पत्थर फेंका। तभी मेरी वृद्ध मां मंजू पारीक दौड़ी तो बदमाशों ने उनका हाथ पकड़ा और घसीटने लगे। झूमाझटकी में मुझे और मेरी मां को चोट आई। मेरी पत्नी ने दरवाजा बंद कर खुद को बचाया। फिर बदमाश बाहर लड़ने लगे और बड़े-बड़े पत्थर मेरे घर में फेंकने लगे।
बदमाशों को हमने पकड़ा है
बदमाशों ने पुलिस पर हाथ नहीं उठाया। उन्हें हमने पकड़ा है। वे बाइक सवार से झगड़ा करते हुए एक घर में घुसे थे। इन्होंने कार वाले से झगड़ा किया। उसका मोबाइल कार में ही मिल गया है। थाने पर किसी की वर्दी नहीं फाड़ी है।
- अजय नायर, टीआई तिलक नगर