माखन नगर कैलाश भगोरिया
माखन नगर राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आज जनशिक्षा केंद्र तालकेसरी ब्लॉक माखन नगर में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान की मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आर एस के पोर्टल पर 20 मॉडलों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। सभी 20 मॉडल उपस्थिति हुए। मुख्य अतिथि के रूप मे एस. एस. पटेल बी.आर. सी. विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद अहिरवार जनशिक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा रिबन काटकर और मां सरस्वती पूजन के साथ विज्ञान प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। प्रदर्शनी का संचालन सी.ए.सी अमजद खान द्वारा किया गया। चयनकर्ता टीम में तुलसा तिलथिया प्रयोग शाला शिक्षक, मोनिका नागोरिया एवम चंदन सागरे साक्षरता समन्वयक रहे।सभी बच्चों का प्रदर्शन अद्वितीय रहा। चयनित विद्यार्थियो की एंट्री पोर्टल पर कर दी गई है,जो ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता करेंगे । सभी प्रतिभागियों और शिक्षको को चाय नाश्ता जे. एस. के प्रभारी द्वारा कराया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी 20 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आभार सी. ए. सी. श्री लक्ष्मण सिंह इरपाचे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जे. एस. के. के अधिकांश माध्यमिक, प्राथमिक और हाई स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।