कलेक्टर महोदय आशीष सिंह इंदौर के मार्गदर्शन और धर्मेन्द्र चौहान उपसंचालक खनिज प्रशासन इंदौर के निर्देशन में इंदौर ज़िले में खनिजो के अवेध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज दिनांक 10/04/2024 को खनिज अमले द्वारा ग्राम हासलपुर तहसील महू एवं ग्राम मानपुर तहसील महूँ से खनिज मुरम के अवैध उत्खनन में संलिप्त दो जेसीबी मशीन एवं दो डंपरौ को जप्त कर थाना मानपुर की अभिरक्षा में दिया गया है इन सभी वाहनों पर म.प्र. (अवेध खनन ,परिवहन और भंडारण) का निवारण नियम 2022 के तहत् अर्थदंड आरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी ! इस कार्यवाही में मुख्य रूप से जयदीप नामदेव सहायक खनिज अधिकारी इंदौर और होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे है !