कमल मेहरा
सोहागपुर में किसान के घर राजस्व सूचना पत्र लेकर पहुँचे ग्राम कोटवार की जमकर पिटाई ।पीड़ित कोटवार का आरोप किसान और उसके बेटों ने रस्सी से बांधकर थ्रेसर के बेल्ट से बुरी तरह पीटा..। कृषक मंगल रघुवंशी व उसके बेटों ने ग्राम कोटवार से की मारपीट..। किसान के घर राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नक्सा बटांकन सूचना पत्र लेकर पहुँचा था कोटवार राजाराम मेहरा। सूचना पर हल्का पटवारी ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर बंधक कोटवार को छुड़ाया। पीड़ित कोटवार ने सोहागपुर थाने पहुँचकर दिया प्राथमिकी आवेदन । सोहागपुर थानाक्षेत्र के कलमेसरा ग्राम का मामला.। एसडीएम कार्यालय में कोटवार संघ द्वारा गुहार लगाने के बाद थाने में हुई शिकायत दर्ज।
विधायक प्रत्याशी रहे समाजसेवी मोनू मेहरा ने उठाया मुद्दा
यदि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे
होशंगाबाद में एससी एसटी के तहत प्रकरण दर्ज करा जाए और तहसील के पूरे भाई बहन एकत्रित होता एसडीम महोदय एसडीओपी महोदय को ज्ञापन देवें कलेक्टर के नाम से आजक्स थाने में तत्काल एसटी एसटी के तहत विक्रम दर्ज कारण एसपी के नाम से ज्ञापन दे सभी लोग एकत्रित हो गए तत्काल इसका कार्य करें सभी लोग मिलकर
ग्राम कोटवार राजाराम मेहरा ग्राम कलमेशरा नक्शा बटांना का सूचना पत्र लेकर मंगल रघुवंशी के घर गया तब मंगल रघुवंशी और उसके लड़कों द्वारा ग्राम कोटवार राजाराम को बांधकर थ्रेसर के बेल्ट से पीटा गया जिससे ग्राम कोटवार राजाराम अत्यधिक घायल हो गया यह एक निंद्नीय घटना है