भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाताओं को मताधिकार के संबंध में जागरुक करने, अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं नैतिक मतदान के लिये शिक्षित करने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत एवं शासकीय विभागों द्वारा स्वीप गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम अलवासा एवं पालिया में मतदाता जागरुकता अभियान मे सहभागिता की गई।
मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिकतम मतदान की रणनीति बनाने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप बीएलओ की अध्यक्षता में गठित करवाये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने ग्राम पालिया में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से चर्चा कर बैग टीम द्वारा क्षेत्र में मतदान की तैयारी पर चर्चा की गई। श्री सिद्धार्थ जैन ने बीएलओ को प्रत्येक बस्ती एवं मोहल्लों में मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जैन द्वारा उपस्थितजनों को मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
श्री जैन द्वारा अपने भ्रमण में ग्राम अलवासा के दो मतदान केन्द्र एवं ग्राम पालिया में शासकीय उच्चतर विद्यालय में स्थित 03 मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं के लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। श्री जैन द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम के समस्त मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं के लिये छाया, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पाबंद किया गया। उन्होंने पंचायत सचिव को मतदान केन्द्रो पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये सही आकार में रेम्प एवं रैलिंग कार्य में सुधार के निर्देश दिये गये।
भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संजय कुमार सोलंकी, जनपद पंचायत सांवेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इंदौर जिले में मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिकतम मतदान की रणनीति बनाने के लिये बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुपों का हुआ गठन
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment