राजेश विश्वकर्मा
इंदौर नगर निगम सीमा से कुछ कदम दूरी पर नगर निगम के अधिकारी भी बिना अनुमति बोरिंग मशीन चलने से नहीं रोक पाए मामला है इंदौर शहर के नायता मुंडला का यहां पर बी आर गोयल टू के सामने बिना अनुमति बोरिंग मशीन चलती पाई गई यहां पर नगर निगम के अधिकारी जयेश गौशन महोदय द्वारा जब बोरिंग की अनुमति का पूछा गया तब उनके द्वारा कहा गया है की यह भूमि आपके अधिकार क्षेत्र के बाहर है यह इलाका ग्राम सनावदिया में आता है बोरिंग मशीन के एजेंट कमल पटेल द्वारा बताया गया है कि अब कहीं भी बोरिंग करवाने की अनुमति लेने की जरुरत नहीं है प्रशासन ने सब पावंदिया हटा दी है जब कि नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया है कि अभी बोरिंग करवाने की अनुमतियाँ जारी नहीं की गई है प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बाबजूद कालोनी नाइजरों द्वारा प्रशासन के आदेश की धज्जियाँ उड़ाते खुलेआम देखा गया है जब की मध्यप्रदेश के ग्राम विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी द्वारा 2 दिवस पहले ही नर्मदा शिप्रा संगम स्थल पर पौधारोपण किया गया था एक औऱ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक एक पेड़ लगवाकर धरती माता को हरियाली की चादर से ढकवाया जा रहा है दूसरी औऱ ऐसे एजेंट औऱ दलालों के कारण धरती माता को छलनी किया जा रहा है जब की कहीं भी यदि बोरिंग लगानी होती है तो नगर निगम से अनुमति लेना होती है वह भी जब आपके पास पानी का कोई भी स्त्रोत नहीं होता है औऱ यहां बिना अनुमति बोरिंग औऱ प्रशासन के आदेशों को ताक में रखकर ऐसे बिल्डरों द्वारा बिना अनुमति बोरिंग करवाकर कॉलोनीयों के निर्माण में इसी ट्यूबबेल के पानी का उपयोग होगा जो कि धरती में जो बचा हुआ जल है वह भी तेजी से कम होगा औऱ अगली गर्मी भी इस गर्मी से ज्यादा होगी