जिला कटनी थाना रीठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरवा का मामला
मामला ग्राम खिरवा निवासी गणेश पटेल पिता भूरे लाल पटेल के घर दिनांक 12/10/2024 को करीबन रात्रि ढाई बजे चोरों ने घर में चोरी को अंजाम दिया गणेश पटेल घर के छत पर सोया था चोरों की आहट पाते ही शोर किया
तब तक चोरों ने नगद रुपए 1,70,000 तथा जेवर 500 ग्राम चांदी का डोरा 500 ग्राम की तोड़र एवं 1 तोला सोने की दो आदधी लेकर फरार तथा भागते हुए चोरो ने गणेश पटेल को जागने की आहट पाते हुए चोरों ने गणेश पर हमला करने लगे हुए धारदार बका ,वा कुल्हाड़ी,फेंककर मारा,जिससे गणेश पटेल ने अपने आप को बचाते हुए सुरक्षित रहा ,
तथा लाइट के बंद होने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया जब लाइट आई तो उजाला होते हुए बदमाशों को देखा गया जिसमें चोरों ने अपने चहरे पर नकाब बांधे हुए थे चोरी को अंजाम देने वाले चोरो के गिरोह में लगभग 6=7 लोगों को भागते देखा गया, सुबह होते ही गणेश पटेल ने रात्रि में हुई चोरी की वारदात को थाना रीठी में जाकर कंप्लेंट दर्ज किए जाने का आग्रह किया जिसमें रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई प्रार्थी को भरमाने वा (गुमराह ) करने के लिए लिखित शिकायत ले ली गई बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भी प्रशासनिक कार्यावाही आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं तथा गणेश पटेल ने अपने खेत में देखा जहां से चोर भागे थे उसी रास्ते पर पर्स मिला पर्स में एक कार्ड पाया जिसमें बबलु का नाम अंकित पाया गया जिसे रीठी पुलिस को बताया गया,
ऐसे में पुलिस प्रशासन जब कोई एक्शन नहीं ले रही है तो इतना बड़ा चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है पुलिस प्रशासन से इतनी बड़ी छूट और गैर जिमे दार बढ़ापा देना है चोरों का हौसला बुलंद करती हुई पुलिस प्रशासन अभी तक कुछ ध्यान नहीं है ऐसे में आम जनता कहां जाए लचीली कानून व्यवस्था को देखते हुए सक्षम अधिकारियों से आग्रह है कि चोरी जैसे संगीन मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल शक्ति से कानूनी कार्यवाही की जाए तथा चोरी का खुलासा कर गणेश पटेल को न्याय दिलाया जाए
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से जिला ब्यूरो चीफ हरभजन राय जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट
बीते रात दिनांक 12/10/2024 को हुई चोरी की वारदात पर कार्यावाही अभी तक नहीं हुई, तथा निष्क्रियता देखी गई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment