रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले की जतारा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मरगुवां में सरपंच सचिव और उपयंत्री कि मिलिभगत के चलते लाखों रूपयों का भ्रष्टाचार साफ तरह से देखने को मिला जिससे गाँव के विकास के नाम पर प्रशासन से मनमाने कामो के नाम पर पैसा निकल रहा है और लेकिन काम घटिया तरीके से हो रहा है पहली बारिश में ही माता मंदिर के पास वाला सी सी रोड कि धज्जियाँ उड़ गयी जगह जगह बढे़ बढे़ गड्ढे दरारें व कही का सिमेंट उखड़ गया इतना ही नहीं अपरवल से मरगुवां वाला कच्चा मार्ग जो ग्राम पंचायत मरगुवां सरपंच द्वारा अपरवल से दलुपुरा वाला कच्चा मार्ग 25 दिन पहले पुन: निर्माण कराया गया था जो कि मसीनों द्वारा निर्माण कराया परंतु एक ही बारिश होने के कारण कच्चे मार्ग से अब पैदल भी नही निकल पा रहे ग्रामीण , यहां हम बता दें कि पहले उक्त मार्ग की चौड़ाई ठीक थी पर जब से इस रोड का पुन: निर्माण कराया गया तो मार्ग की चौड़ाई कम हो गई और पहले ट्रैक्टर बाहन निकल जाते थे लेकिन अब वह नही निकल पा रहे यहां तक कि लोगों को पैदल भी निकलने में समस्या हो रही है, यह मार्ग ग्राम पंचायत मरगुवां के पूर्व सरपंच द्वारा अपरवल से दलूपुरा मार्ग का निर्माण करया था जोकि पिछले 3 वर्ष पहले कच्चा मार्ग बनवाया गया था और 5 वर्ष पूर्ण नही हुए फिर भी पुन: अधिकारीयों और सरपंच सचिव के द्वारा इस मार्ग को डलवाया गया जिसमें पहले ज्यादा भ्रष्टाचार नजर आया प्रशासन द्वारा ग्रामीण विकास के लिए लाखों रूपयों का काम निकाला जा रहा है भ्रष्ट सरपंच सचिव अपनी तिजोरियों को भर रहे हैं अगर कोई इनके खिलाफ मे जाता है तो राजनैतिक दबाव से बच निकलते हैं देखने वाली बात होगी की जिला प्रशासन उक्त भ्रष्टाचार के मामले में क्या कार्रवाई करता है यह आने वाला समय ही बतायेगा ।