इंदौर शहर हिन्दू सनातन सेवा संगठन मप्र पर कई नियुक्तियों के पदभार दिये गये इंदौर जिला मिडिया प्रभारी का पद राकेश पाटीदार को दिया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अभिषेक जी व्यास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र पागरे,,मप्र महिला मोर्चा अध्यक्ष श्री मति विद्या चौरे,उपा अध्यक्ष श्री मति प्रीति अटारिया के अनुमोदन पर श्री पाटीदार के उनके कार्यकुशलता को देखते उनके सामाजिक धार्मिक, और जागरूकता वान सकारात्मक लेखन कार्य के लिए अनुशंसा की गईं और
जिला पदभार दिया गया पद की गोपनीयता, अनुसासन और हिन्दू सनातन समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए संकल्प दिलाया,,
इसमें राष्ट्रीय महासचिव श्री अमित शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,
श्री महेश सारडा माहेश्वरी की गरिमामय उपस्थिति रही
हिन्दू सनातन सेवा संगठन इंदौर जिला मिडिया प्रभारी “राकेश पाटीदार” नियुक्त
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment