राजेश विश्वकर्मा इंदौर
इंदौर शहर के कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष पटेल बिहाड़िया गांव बिहादिया फाटा के रहवासियो के साथ काबड यात्रा में शामिल हुए /मनीष पटेल जी द्वारा बताया कि आज हरियाली अमावस्या पर आम जन मानस के साथ काबड़ यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह काबड़ यात्रा बिहाड़िया फाटा से सनावदिया होते हुए देवगुराडिया श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई यहां पर सभी काबड़ यात्रियों द्वारा बाबा गुटकेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया