दबंग केसरी राकेशपाटीदार देपालपुर:
-विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना के सफलतम 60 वर्ष पूर्ण होने पर महु जिला परिषद ने सष्टीपूर्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जो अभिलाषा गार्डन महू में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे देश के कई पदाधिकारीयों का आगमन हुआ कार्यक्रम में पधारे मुख्य अथिति माँ सरस्वती के उपासक,ओजस्वी तेजस्वी वाणी के वक्ता,हिंदू समाज के गौरव सम्माननीय राष्ट्रीय कवि मुकेश मौलवा जी का जोरदार स्वागत शांतिनगर(महू)में किया गया हिन्दू सनातन सेवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक व्यास की गरिमामय उपस्थिति में संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्माननीय राष्ट्रीय कवि मुकेश मौलावा जी का भव्य स्वागत किया कवि मौलावा जी ने अपने संबोधन में ओजस्वी तेजस्वी विचारों से सभी को मार्गदर्शित किया संगठन की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में भविष्य की रणनीति बनाकर संगठन को शिखर पर ले जाना,लव जिहाद जैसे कृत्य से हमारी बहन बेटियों को केसे बचाना आदि धार्मिक विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श कर मंथन किया गया बैठक में सभी ने अपने अपने सुझाव दिए और नये प्रस्ताव भी रखे इस दौरान हिन्दू सनातन सेवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अभिषेक व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश कुशवाह,इंदौर मीडिया प्रभारी राकेश पाटीदार,श्याम पाटीदार, प्रकाश ठाकुर,बंटी डाबिया,योगेश पाटीदार,कन्हैयालाल चौहान,राम सेधिया, रामबाबू,रोहित चौहान, शांतिलाल पाटीदार,डॉ मीनू वर्मा,राहुल सादुदिया,अनिल अहीर,संदीप कुशवाह,महिला मोर्चा से प्रदेश अध्यक्ष विद्या चौरे, प्रीति अटारिया,हेमलता राकवार, ममता चौहान सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित थे इंदौर मीडिया प्रभारी राकेश पाटीदार ने अंत में आभार प्रकट किया