राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर शहर के थाना तेजाजी नगर के अंतर्गत द. आइडियल पब्लिक स्कूल खंडवा रोड का मामला है जिसमे छोटी क्लास के बच्चे को क्लास टीचर ऒर प्रिंसिपल द्वारा बडी बेरहमी से कुटा गया है जिसमे बच्चे को काफ़ी चोटे आई थी जिसको फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है बच्चों के माता पिता द्वारा बताया गया है कि हमारा बच्चा जब वाशरूम जाना चाहता था तब उसने क्लास टीचर को दो से तीन बार वाशरूम जाने का बोला लेकिन क्लास टीचर द्वारा बच्चे पर ध्यान नहीं दिया गया फिर बच्चा खुद ही वाशरूम चला गया तब क्लास टीचर द्वारा मि. भूपेंद्र पाटिल सर को बुलाया गया ऒर सर भूपेंद्र पाटिल ने फिर बच्चे की बहुत बेरहमी से कुटाई कर दी जिसमे बच्चे की चोटों के निशान साफ साफ देखा जा सकता है क्या प्रशासन द्वारा इतने कड़े नियम होने के वावजूद बच्चों पर इस तरह के अत्याचार किया जा रहा है जहाँ माता पिता मोटी फीस भरकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए महंगे प्राइवेट स्कूल भेजते है ऒर माता पिता के कलेज़े के साथ इस प्रकार का व्यवहार होना चिंतनीय है वर्तमान में इसकी शिकायत (एफ आई आर )माता-पिता द्वारा तेजाजी नगर में की गई हैं