राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
किसान ट्रैक्टर लेकर आ रहा था सामने से चार पुलिस वाले बाइक से आ रहे थे ट्रैक्टर जरा सा टकरा गया जिसमें किसी को कोई भी चोट नहीं आई, दरोगा जी तुरंत बाइक से उतरे और गालियां देते हुए किसान को पीटना चालू कर दिया।किसान कहता रहा भैयाजी हमने क्या कहा आपसे लेकिन निरंकुश पुलिस वालों ने खूब गाली दी और जमकर लात घूसे डंडे बरसाये और गोली मारने और झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी सारे गरीब किसान डर वश कुछ नहीं कर पाए ।इस पर भी इन पुलिस वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और गांव में अपना डर फैलाने के लिए इन्होंने इस गरीब किसान को शाम को बाइक चोरी में रजिस्टर्ड कर दिया और उसको अगले दिन गोली मार कर एनकाउंटर दिखा दिया ये है उत्तर प्रदेश की निरंकुश पुलिस जिसने एक जरा सी गलती पर गरीब किसान का घर बर्बाद कर दिया।