बीरेंद्र शुक्ला ब्यूरो चीफ छतरपुर मध्यप्रदेश
छतरपुर// सिटी कोतवाली हुई पत्थर बाजी की घटना के बाद उपद्रियों के घर चला प्रशासन का बुलटोजर
सिटी कोतवाली में हुई पत्थर बाजी की घटना के बाद उपद्रव घर चला बुलडोजर सीएम के निर्देश के बाद छतरपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाहीकलेक्टर पार्थ जैसवाल सहित मौके पर एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे | जिनके नाम FIR दर्ज की गई है 1 बाबा 11 तौफीक 12. जावेद उर्फ मंटू 13. मुकीन 14 यूसुफ का भाई राजा 15 आजाद राइन 16 लकी, 17 इरफान, 18 मेहताब 19 रिजवान खांन 20 अहमद चौधरी 21 सद्दाम 22 मफफऊज 23 आजाद अली पार्षद वार्ड न. 25 24 मौलाना इरफान 25 पूर्व सदर शहजाद हाजी का लड़का सोनू एवं मोनू खांन 27 नाजिम चौधरी 28 मौलाना इरफान 29. तबरेज खांन 30 मुख्तियार स्विमिंग पूल वाला 31 बिलान खांन पिता नस्से खान नौगाँव रोड़ 32 मोहम्मद जुनैद राइन तुत्तल के घर के सामने 33 तारिक अली निवासी नया मोहल्ला 34 शकील सौदागर निवासी परवारी मोहल्ला 35 सलमान खान 36 अजान खांन कपड़े की टुकान उपभोक्ता भंडार के पास 37 फैजान खांन नि. नया मोहल्ला 38 अलतमेश राईन 39 अलपेश राईन 40 सेहबाज चौधरी 41 सद्द पिता जुम्मन खांन 42 नईम 43 फिरोज पठान 44 मुदस्सर फर्नीचर की दुकान वाला 45 दानिश पिता इदरीश खांन 46 जीशान पिता इसराद खान एवं 100 अन्य