संवादाता विजय गुंजाल, कैमरा मेन वेद राठौर
इंदौर: अखिल भारतीय युवा गुजर महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष सोनू गुजर के नेतृत्व में इंदौर के सेठ मथुरालाल अग्रवाल सभा गृह में किया गया। इस अवसर पर गुजर समाज के वरिष्ठ नेता, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद सिंह पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राम किशोर दोगोने, और महिला प्रदेश अध्यक्ष दीप्तिपरमेश्वरी सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में 45 जिलों के कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई, जिससे संगठन को मजबूत किया जा सके और समाज की मांगों को लेकर प्रभावी रूप से आगे बढ़ा जा सके। गुजर महासभा जल्द ही अपनी महत्वपूर्ण मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए एक बड़े प्रदर्शन की योजना बना रही है, जिसकी रणनीति राजगढ़ में तय की जाएगी।