रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष जैन द्वारा जिले में निरंतर मिष्ठान भंडारों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थाें के नमूनों की जांच की जा रही है।इसीक्रम में आज एसडीएम जतारा शैलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन द्वारा छोटा बस स्टैंड पलेरा स्थित श्री बांके बिहारी मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी एवं बालाजी स्वीटस हाउस से मावा एवं बीकानेर मिष्ठान भंडार पलेरा से मावा, मिल्क केक एवं सोन पपड़ी के नमूने जांच हेतु लिये गये। नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।।
पलेरा में मिष्ठान भंडारों से खाद्य पदार्थाें के नमूनों की जांच की गई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment