चलते ग्राम कुलवारा मंदिर में विवाद के चलते आया नया मोड भगवान को भी जाना पड़ा जनसुनवाई में
छतरपुर के तहसील नौगांव के ग्राम कुलवारा मंदिर के पुजारी मंगलवार को राम दरबार तथा हनुमान जी सहित पहुंचे जनसुनवाई में उन्होंने बताया कि अब भगवान को भी न्याय के लिए जनसुनवाई तथा कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं मैं बराबर 2016 से न्याय की गुहार लगा रहा है कहीं भी भगवान को न्याय नहीं मिल रहा मंदिर पर दमंगो का कब्जा है मैं राम दरबार को लेकर दर-दर भटक रहा हूं मंदिर के लिए दर-दर भटक रहे है
छतरपुर से वीरेंद्र शुक्ला की खास रिपोर्ट