बीरेंद्र शुक्ला
छतरपुर / लवकुशनगर के ग्राम पंचायत गुधौरा में जल मिशन द्वारा खोदी गई सीसी रोड दोबारा बनाने मैं मनमानी गुजरात की कंपनी एलसीसी द्वारा जिले सहित लवकुश नगर अनु विभाग मैं जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का काम कर रही है 452 करोड़ की लागत से 278 गांव में लाभ दिया जाना है इसके बाद भी एलसीसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा सीसी रोड खोदकर डाल दी जिससे ग्रामीणों को बरसात में आने जाने में भारी मस्कत का सामना करना पड़ता है तथा नल कनेक्शन के लिए दर्जन भर से ज्यादा सीताराम तिवारी देवी प्रसाद शुक्ला रामावतार शुक्ला जगदीश शुक्ला राजकरण तिवारी अखिलेश शुक्ला हिरना पाल स्वरूपा पाल लखन लाल विश्वकर्मा आदि लोगों से आधार कार्ड लिए गए जिसका कनेक्शन आज तक नहीं किया गया ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन में इनका दबाव चलता है जिससे नहीं होती कोई कार्रवाई छतरपुर से वीरेंद्र शुक्ला की खास रिपोर्ट