वीर बाल दिवस के उपलक्ष में वीर सावरकर मण्डल के अंतर्गत वार्ड 42 के शक्तिकेंद्र 2 के बुथ क्र. 190 में विनोबा नगर स्कूल में लगभग 100 विद्यार्थी सहित वार्ड 47, 42, 43, के पार्षदगण *श्री नंदकिशोर जी पहाड़िया, श्रीमती मुद्रा जी शास्त्री, श्री दिनेश जी सोनगरा, वार्ड अध्यक्ष वार्ड 43 दीपक जी बछेड, वार्ड अध्यक्ष वार्ड 42 अजेश जी तथा समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागण ने सिख समाज के 10वे गुरू, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के साहेबजादे *बाल वीर श्री जोरावर सिंह जी एवं श्री फतेह सिंह जी की वीर गाथा प्रोजेक्टर के माध्यम से देखी….
श्री राधेश्याम जी दादू, आत्म अनुभूति मंच (निशुल्क लाइब्रेरी वाले) ने बच्चो से प्रश्न-उत्तर कर विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया तथा सभी बच्चो को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया,,बुथ अध्यक्ष विजय जी वर्मा, अमर भैया, अलका दीदी, विनय जी बोरासी, अंजली जी गर्दे, अजय जी गाँधी, ललित जी डेमला, मदनलाल जी शर्मा, विनीता जी, कुलदीप भाई व अन्य सभी सहयोगी कार्यकर्त्ता को सफल आयोजन करवाने के लिये धन्यवाद दिया,नितेश जैन मण्डल अध्यक्ष वीर सावरकर मण्डल, इन्दौर