भाजपा ज्योति बा फुले मंडल अध्यक्ष दीपक राजोरिया द्वारा ठेकेदार को लगाई फटकार
रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के कृष्णपुरी कालोनी मे रोड के निर्माण मे गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा जिसकी शिकायत रहवासियों द्वारा ज्योति बा फुले मण्डल अध्यक्ष दीपक राजोरिया से की गईं, और बताया गया है कि कृष्णपुरी की गली मे गुणवत्ता हीन रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है , जिसमे ना ही रोड का बेस तैयार किया गया है, ना ही रोड रोलर के माध्य्म से लेबल किया गया है एवं पुराने रोड को खोदकर उखाड़ने पर नर्मदा की पाइप लाइन, और डड्रेनेज़ लाइन को नुकसान पहुंचा है, जिसमे उक्त ठेकेदार द्वारा रातों -रात ही उसी खुदे हाल मे रोड निर्माण और बिना बेस तैयार किए,करीबन 50 फ़ीट से 60 फ़ीट के आसपास रोड निर्माण भी कर दिया गया है, जिससे यहां के रहवासियों मे नाराजगी देखि गईं थी, उसी गुणवत्ता हीन कार्य के खिलाफ मण्डल अध्यक्ष से शिकायत की गई, तब मण्डल अध्यक्ष द्वारा मामला संज्ञान मे लेकर उक्त ठेकेदार को फटकार लगाई गई, उसके पश्चात रोड के कार्य को रोककर, पहले नर्मदा की पाइप लाइन डालने के पश्चात रोड बनाने के पूर्व सही से बेस बनवाकर रोड का निर्माण कार्य करवाया जायेगा, इस बाद से यहां के रहवासियों मे रोड के कार्य के संबंध मे संतुष्ठि देखि गई है, देखा गया है कि पहले के,कईं कार्यों ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता हीन कर दिए जाते थे, लेकिन मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति से इंदौर शहर की दशा और भी बेहतर होगी, जिसमे मंडल अध्यक्ष द्वारा हर गली, हर मोहल्ले के छोटे छोटे कार्य सीधे संज्ञान मे लेकर उसका निराकरण किया जा सकेगा, और इस तरह के गुणवत्ता हीन कार्यों को रोका जा सकेगा!