रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
थाना स्योहारा जनपद बिजनौर का मामला यहां की रहने वाली पूजा रानी पति राहुल देव निवासी मंझोली पोस्ट भगवाड़ा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर की निवासी है दिनांक 22 अगस्त 2024 को रात्रि 8 बजे घर पर अकेली थी उनके पति दिल्ली कुछ कार्य से गए हुए थे अर्जुन सिंह पुत्र रामपाल सिंह, महेश कुमार पुत्र जगराज सिंह एवं ग्राम मंझोली के ग्रामीणों ने मिलकर गाली गलौच करते हुए मारा लाठी, डंडो से बुरी तरह मारा पीटी की गई है जिसमे महिला को चोटे आई थी शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों द्वारा फरियादि महिला को बचाया उसके बाद दबँगो द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई महिला के पति जब दिल्ली से वापस घर पहुंचे तब सारा बक्या उनको बताया गया उसके बाद प्रार्थी द्वारा संन्वंधित थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे तो पुलिस थाने में कोई सुनवाई नहीं की गई औऱ ना ही आवेदन लिए गए तब अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की प्रदेश वरिष्ठ महिला उपाध्यक्षउपाध्यक्ष सिंधु राज मैडम द्वारा मामला संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों से बात करने के बाद आवेदन औऱ एफ आई आर करवाई गई