लोकेशन तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा,,कटनी जिला की तहशील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत उमरिया पान शंकुल मे ककरहिया टोला मे प्राथमिक शाला मे लगभग तीन घंटे तक शिक्षकों की अनुपस्थिति होने की खबर राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 के द्वारा प्रकाशित की गयी। जिसे पढ़कर जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 6 प्रिया सिंह ने ध्यान आकर्षित करते हुए जिला सी ई ओ को दिया शिकायत
पत्र,जिसमे शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों द्वारा लापरवाहियो को नजर अंदाज करते हैं, इन विषयो पर दिया शिकायत पत्र।
प्रिया जी बताया की मे अपने क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की शासन ,प्रशासन द्वारा लापरवाही बर्दास्त नही करुँगी ,एवं जितना भी हो सकेगा मे विकाश कार्यो मे ध्यान दूंगी,।
प्रिया जी कहा की शिक्षा मनुष्य के जीवन मे एक महत्वपूर्ण हे ओर काकरहिया टोला के शिक्षक जितेंद्र मरावी जी द्वारा ये बहुत बड़ी लापर वाही हे की छोटे छोटे बच्चों को अकेले छोड़ दिया अगर से इनके साथ किसी प्रकार की घटना होने संभावना बना कर चले गये ,इस प्रकार की लापर वाही को इनका विभाग भी सहमत हे जो की ऐसी गलतियों को अनदेखा कर रहे है ।
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश की खास रिपोर्ट