राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
मुख्यमंत्री जी श्री मोहन यादव जी द्वारा मध्यप्रदेश में बिना टी. एन. सी.डायवर्सन वाली कालोनीयों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अक्टूबर माह तक अवैध कालोनीयों पर बुलडोजर कार्रवाही पर रोक लग गई थी जो अब अक्टूबर माह से अवैध कालोनीयों पर कार्रवाही शुरू हो सकती है जिसमे सनावदिया, बिहाड़िया, जमनिया ऒर तिल्लोर खुर्द तक अवैध कालोनीयाँ निरंतर काटी जा रही है जिसमे बिजली के खंबे, सीमेंट रोड, डेनेज लाइन एवं मंदिर जैसी सुविधाओं का लालच देकर दबँगाई से बेंची जा रही है जिसमे इंदौर प्रशासन द्वारा फिर से चलेगा बुलडोजर,इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी के निर्देश अनुसार अवैध कालोनियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। तो दूसरी तरफ भू माफिया सुनील पिता राधेश्याम यादव सर्वे नं 264/1 व सर्वे नं 90/3 व 90/4 की जमीन पर बिना किसी अनुमति के .टी.एन.सी.पी.और ना ही कोई विकास अनुमति से भोले भाले लोगो से पैसे लेकर हाइटेंशन लाईट के नीचे भी प्लाट बेच देते है जिसमे पांच कालोनीयों का मालिक बताया जा रहा है इस तरह यहाँ शिकायत एस.डी.एम श्रीमती कल्याणी पांडे जी को मिली तो भू माफिया सुनील यादव की तत्काल निजी संपत्ति की जाँच कर कारवाही करने का आदेस जारी किया है।