कमल मेहरा
नर्मदा पुरम जिले के माखन नगर तहसील के छोटे से ग्राम प्रेम तला मैं अल्वी बाबा जनकल्याण समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ जिससे आंचलिक क्षेत्र से करीब सोलह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ।इस दौरान समूचू क्षेत्र से हजारों लोगों ने भाग लिया आपको बता दें कि अल्वी बाबा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जहांगीर बाबा अल्वी की शादी भी तेरह दिसम्बर को हुई थी ।इसी बात को जहांगीर अल्वी ने अपनी शादी की सालगिरह अनोखे अंदाज मैं मनायी । उन्होंने सोलह गरीब बेटियों का निःशुल्क विवाह कर दहेज स्वरूप पलंग मिक्सी के अलावा घर गृहस्थी का सभी सामान दहेज में दिया ।इस मौके पर बेटियों के परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आये । जहांगीर अल्वी ने पिपरिया सोहागपुर सेमरी हरचंद के अलावा माखन नगर के सभी पत्रकारों को शाल श्रीफल के अलावा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया रिपोर्टर द्वारा चर्चा करने पर अल्वी बाबा जनकल्याण समिति के सदस्य चौरे जी ने बताया कि हम प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करते हैं जिससे अनेकों बेटियों की शादी निःशुल्क की जाती है ।यह कौमी एकता की बहुत ही शानदार मिशाल है यहां हिन्दू मुस्लिम सभी एक साथ भाई चारे से साथ बैठक भोजन करते हैं और पूरा सहयोग देते हैं ।इस विवाह सम्मेलन मै पूरे हिन्दु रीति-रिवाज से बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया इस अवसर पर अजयपाल सिंह जी राजपूत के अलावा सतपाल पलिया के साथ सभी क्षेत्र के सरपंचों के अलावा अनेकों लोग मौजूद थे।