हटा विधानसभा 57 के मंडल मडियादो ,हटा ग्रामीण , हटा नगर , फतेहपुर मंडल में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह जी के साथ विधायक श्रीमती उमादेवी लालचंद खटीक जी के साथ विभिन्न ग्रामों सघन जनसंपर्क किया जिसमे आमजन का अपार जनसमर्थन मिला और लोगो ने विश्वास दिलाया मोदी जी का 400 पार का नारा हम लोग सार्थक करेगे साथ में मैने भी सहभागिता की विशेषता यह रही कि आदिवासियों समाज के लोग भी ग्राम निवास में सैकडो की संख्या में एकत्रित मिले उन्होंने कहा की हमारी समाज से देश के राष्ट्रपति को पहली बार मोदी जी ने बनाया इसलिए हम मोदी जी को बोट देगे और सपोर्ट करेंगे साथ हम लोगो ने स्थापना भी दिवस मनाया