मोहम्मद ख़्वाजा
मृत व्यक्ति ने मनरेगा के कार्य में की 6 दिन मजदूरी
पलेरा।। पलेरा जनपद पंचायत इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत पाली से निकलकर सामने आया है जहां पर मृत्यु के तीन माह वाद मृत व्यक्ति ने पंचायत में चल रहे मनरेगा के कार्य में मजदूरी करवाई गई है जिससे सरपंच सचिव की भ्रष्टाचार की पोल खुलती हुई नजर आ रही है दरअसल पूरा मामला तकरीबन 2 वर्ष पुराना है जो की पलेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाली का है जहां पर पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सरपंच के द्वारा सचिव के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया गया है ग्राम पंचायत पाली में 9/2/2022 को CTR कैलकुलेशन टैंक दतला पहाड़ी ग्राम पाली मे ग्राम पंचायत के द्वारा स्वीकृत गया था जिसकी मस्टर रोल संख्या 26909 है जिसमें कार्य की स्वीकृति दिनांक से पांच माह पूर्व पाली गांव निवासी जिद्दी कुशवाहा की मौत हो जाती है और मृत व्यक्ति का मित्यु प्रमाण पत्र भी बनवाया जाता है लेकिन मौत के बाद मृतक जिद्दी कुशवाहा के द्वारा ग्राम पंचायत पाली में दिनांक 7/ 12/2022 से 12/12/2022 तक ग्राम पंचायत में मनरेगा से बन रहे CTR पर्कुलेशन टैंक में मजदूरी करता है या फिर सरपंच सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार करके मृत व्यक्ति का फर्जी मस्टर जारी किया गया है जिसमें प्रतिदिन मजदूरी के हिसाब से 6 दिन के 1206 रुपए की राशि का भुगतान भी पंचायत के द्वारा किया गया है जिस पंचायत में भ्रष्टाचार की पोल खुलती हुई नजर आ रही है मामला भले ही 2 साल पुराना है लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा पंचायात में भ्रष्टाचार किया गया है अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव के खिलाफ ईमानदार जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा आखिर क्या कार्यवाही करते हैं वही जो इसमें जिम्मेदार कर्मचारी हैं उनके द्वारा आखिर कैसे इस मृत व्यक्ति से पंचायत में मजदूरी करवाई गई है इसकी भी जांच करवाई जाना जरूरी है यदि बिना मजदूरी की व्यक्ति के नाम से मस्टर डाला गया है तो उन जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि जो ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसे पर रोक लग सके .
(इनका कहना है.)
आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है मैं इस मामले में स्वयं जांच करवाता हूं और यदि ऐसा पाया जाता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी //जनपद पंचायत सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा
यह मध्यप्रदेश है साहब यहां मृत व्यक्ति भी मजदूरी करता है
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment