HARBHJAN RAI
ग्राम पंचायत गौराहा में ठेकेदार द्वारा कराया गया गुणवत्ता हीन जर्जर पानी की टंकी का कार्य जिला कटनी की तहसील बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौराहा में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया जिसमें ठेकेदार के द्वारा कराया गया टंकी का निर्माण पूरी तरह से गुणवत्ता हीन पाया गया है जबकी कराये जा रहे कार्य में ग्राम वासियो की जानकारी पाते हुए अधिकारी पानी टंकी के निर्माण से संतुष्ट नहीं, तथा दिनांक 11/07/2024 को तहसील बहोरीबंद से अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद सी,ई,ओ, वा आर, ई,एस, विभागीय मैडम अधिकारियों के समक्ष पानी टंकी के कार्य की समीक्षा की गई जहां उपस्थित ग्राम वासियों के समक्ष कराये गये गुणवत्ता हीन जर्जर कार्य से ठेकेदार को चेतावनी देते हुए पुनः सुधार किए जाने की हिदायत दी ग्राम वासियों की जन चर्चा अनुसार देखना यह है कि ठेकेदार पर अधिकारियों द्वारा नकेल कसी जा रही है या ठेकेदार के सघन तालमेल से सब रफा-दफा कर दिया जायेगा जबकि निष्पक्ष न्याय यह है कि ठेकेदार को निर्माण कार्य की स्वीकृति राशि रोकी जाये, जिससे प्रशासन की स्वीकृति राशि का बंदर बांट ना हो सके ,कराये गये गुणवत्ता हीन कार्य को देखकर वा सुनकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के पदाधिकारियों ने अमर यादव, लोक विजय सिंह, हनुमान राय,रफीक शाह, रघुराज यादव,जय सिंह, नारायण सिंह, एवं उपस्थित ग्राम वासियों ने घोर निन्दा की है तथा सक्षम वा उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि न्याय संगत जन हितैषी कार्य पर समझौता ना किया जाए तथा पानी टंकी का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता से निर्माणित किया जाऐ यही ग्राम वासियों के हित में होगा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी म0प्र0