HARBHJAN RAI
पटवारी जी की अनदेखी से भटक रहे प्रशासनिक पट्टा धारी,,नही मिल रही पट्टे की जमीन,, सृष्टि के रचैता ब्रह्मा जी के बाद धरती का उलट फेर कर रहे निजी स्वार्थ से आर, आई ,वा पटवारी जिला कटनी उप तहसील बाकल के अंतर्गत अधिकतर देखा जा रहा है कि आर, आई, एवं पटवारियो की मिली भगत से क्षेत्रीय किसान अपनी पैत्रिक निजी जमीन पाने में दर दर भटक रहे हैं तथा इनके अनैतिक नाप विना प्रमाणित (बिना मिलान किए )कागजी खानापूर्ति पंचनामा तैयार, यह सब पटवारियों के निजी स्वार्थ का कमाल है देखा जा रहा है कि निजी भुमि स्वामि चढ़ोत्तरी देने में समर्थ नहीं है तो प्रशासनिक रिकार्ड में त्रुटि कर फेर बदल कर दिया गया जिससे परिवारिक विवाद हो रहे हैं तथा उप तहसील बाकल अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया मे पदस्थ पटवारी प्रसांत मेहरा जी कि सह पाते हुए वा पटवारी जी द्वारा किया गया उलट फेर में समर्थ एवं दबंग लोग छीन रहे पैत्रिक जमीन सक्षम वा उच्च अधिकारी हैं मौन एवं पटवारी जी की कार्यशैली उजागर है कि प्रशासन द्वारा भूमि हीनों को दिया गया जमीन का पट्टा की जमीन पट्टा धारियों को आज दिनांक तक अवगत नहीं कराई गई पट्टा धारियों को बताया कि खसरा नं,173 मैं कब्जा कर सकते हैं अनपढ़ असहाय गरीब भूमि हीन यह नहीं जान पा रहे कि खसरा नं ,173 कहा है आकास में, पाताल में , या धरती में,बजह असाहय, असमर्थ, गरीबों के पास पटवारी जी को चढ़ोत्तरी नहीं दी गई हितग्राही आज भी दर दर भटक रहे हैं वहीं पटवारी जी की सहमति से शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा एवं क्रय विक्रय की जा रही है ऐसे लचीले निजी स्वार्थी कर्मचारियों पर भारत देश का कानून लागू नहीं हो रहा तथा अधिकारी लोगों के समक्ष झुठी वाहवाही बटोरने में अब्बल है एवं सच्चाई में देखा जा रहा कैसे मरोड़ा जा रहा है किसान कभी वास्तविकता भी देखें अधिकारी। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के समस्त पदाधिकारियों ने जिला के सक्षम उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि निजी स्वार्थ सिद्ध करने वाले अधिकारियों पर तत्काल अंकुश वा उचित प्रशासनिक कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की हैअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कटनी जिला अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गण