राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
जतारा के सी एम राइज स्कूल में अति शेष शिक्षकों की काउंसलिंग में भ्रष्टाचार की खुली पोल जतारा नगर के सी एम राइज स्कूल में पदस्थ यशवंत पटेल यूं एम एस राजनीति शास्त्र से नियुक्त हैं इन्होने आरोप लगाया है कि मेरा नाम अतिशेष की सूची में प्रदर्शित है इसके अनुसार यशवंत पटेल दूसरी शाला में जाना चाहते थे जिसकी काउंसलिंग दिनांक 9 सितम्बर 2024 को कराई गई थी जिसमें उपस्थित हुआ जिसमें यशवंत पटेल का नाम ना होने पर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने अभिलेख देखकर मुझे काउंसलिंग का अवसर दिया एवं प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी को गलत ठहराया काउंसलिंग में यशवंत पटेल के उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करवाए गए और वहां पर उपस्थित संकुल प्राचार्य एम एल अहिरवार द्वारा बताया गया कि दीपा विश्वकर्मा का नाम है लेकिन अभिलेखों के अनुसार वह गलत है फिर भी अगली काउंसलिंग 22 सितंबर 2024 को दीपा विश्वकर्मा को काउंसलिंग में पहुंचने का अवसर दिया गया एवं शाला का चयन करवाया गया जो यशवंत पटेल से जूनियर है और उनके आदेश जारी हो गया इस प्रकरण में जैसे ही आवेदन मानव अधिकार आयोग सुरक्षा संगठन भोपाल को प्राप्त हुआ और प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित ने उक्त प्रकरण में तहकीकात की तो मामला साफ हो गया की उक्त प्रकरण में जरूर लंबे स्तर पर लेनदेन कर गलत तरीके से जो जायज है उसको नाजायज करके और जो नाजायज था उसको जायज ठहरा के काउंसलिंग करते हुए लाभ दे दिया गया मानव अधिकार आयोग सुरक्षा संगठन ने इस संबंध में जिला कलेक्टर समेत शिक्षा मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री को तुरंत इस प्रकरण की सूचना जांच करते हुए हुए भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ठोस और कठोर कार्यवाही करने की मांग की है इस प्रकरण में संबंधी जन को मुक्त होने के पहले हमारे जिले के कलेक्टर को चाहिए की तुरंत जांच के आदेश करते हुए गलत तरीके से लाभ दिए गए व्यक्ति को तुरंत रोका जाए और जो सही व्यक्ति है उसको लाभ देते हुए आदेश जारी कर दोषियों के विरुद्ध जांच कर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए राष्ट्रीय भारत न्यूज़ हंड्रेड से संपादक रमेश शर्मा की खास रिपोर्ट