RAJESH VISHWAKARMA
इंदौर
शहर में रेती कारोबारियों के लिए इंदौर प्रशासन द्वारा बिगत महिनों में नेमावर रोड इस्थित रेती मंडी बनवा दी है ताकि नेमावर रोड बायपास से लेकर पालदा इलाके में रोड पर रेती गिरने के कारण राहगीरऔर वाहन चालक दुर्घटना एवं हादसों का शिकार ना हो पहले भी नेमावर रोड पर रेती गिरने, रेती से, वाहन फिसलने के कारण कितनी ही जानें मौत के आगोश में समा चुकी है पहले इन्दौर प्रशासन हरकत में तो आया ताबड़तोड़ रेती की गाड़ियां नेमावर बायपास से लेकर पालदा तक प्रतिबधित क्षेत्र कर दिया गया था लेकिन आज भी फिर से वहीं इस्थिति उतपन्न हो चुकी है बारिस आ चुकी है रेती रोड पर गिरेगी उससे फिर वाहन फिसलेंगे क्या रेती के वाहनों के आगे इंदौर प्रशासन के आदेश और नियम छोटे होते दिख रहें है इसके अलावा जो दूसरे रेती के वाहन चालक शासन द्वारा निर्धारित जगह पर गाड़ियां लगाते है वहां इंदौर प्रशासन द्वारा पिने के पानी से लेकर सुलभ शौचालय निर्माण का एवं अन्य सुविधाओं के बारे बताया था वह सब हवा में ही नजर आता है यहां की वर्तमान इस्थिति कुछ और बयां करती है ना यहां पर पिने के पानी कि व्यवस्था है और ना ही सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है अब बारिश भी शुरू हो गईं है जिससे यहां कि इस्थिति बदतर, होती नजर आ रही है मिट्टी में रेती के वाहन,गारे और मिट्टी में धसंते नजर आते हैरेती वाहन चलाक की मजबूती उन्हें रोड पर गाड़ियां ख़डी करने को मजबूर कर देती है, और आगे भी ख़डी कर सकते है जिससे आए दिन और भी हादसे और रेती, मिट्टी, रोड पर पड़े होने के हादसे और दुर्घटनाएं, जनहानि होगी जिसका जिम्मेदार कौन होगा ( ? )