टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश
टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील अन्तर्गत किसान खाद्य वितरण केंद्र पर खाद के लिए अन्नदाता परेशान घूम रहे हैं और तहसील कार्यालय के बाहर बैठकर किसानों ने की नारेबाजी, किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने से परेशान किसानों ने नारेबाजी कर दिया तहसील में ज्ञापन, लगातार खाद की समस्या से जूझ रहे परेशान किसानों को तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने दिया आश्वासन जल्द खाद की समस्याओं का होगा निराकरण सभी को उपलब्ध कराया जाएगा खाद यहां हम बता दें कि इसलिए कई दिनों से लगातार किसान डीएपी खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं फिर भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसानों का आरोप है कि पिछले दिनों खाद आया परंतु बेयर हाउस पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों ने प्राइवेट दुकानदारों को खाद दे दिया यदि वही खाद किसानों को वेयरहाउस से वितरण करते हुए दिया जाता तो शायद किसानों को थोड़ी सी राहत मिल जाती परंतु ऐसा नहीं हो सका और प्राइवेट दुकानदार ऊंची कीमत पर खाद बेच रहे हैं यदि कर्मचारी चाहे तो प्राइवेट दुकानदारों के यहां छापामारी कर खाद वितरण करवा सकते थे परंतु प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे किसान लगातार परेशान हो रहे और बोनी का समय निकलता जा रहा है ।