रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा:आज दिनांक 20/12/2024 को नगर परिषद पलेरा द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत बार्ड क्र. 01 जखीरा मंदिर के सामने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगरीय क्षेत्र अंतर्गत समस्त बिभागो के अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं के आवेदन पत्र हितग्राहियो से लिए गए तथा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई | शिविर के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनील खटीक, मण्डल अध्यक्ष पवन सिंगया, उपाध्यक्ष संदीप रानू तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश पटैरिया, राजेश नायक, पार्षद मुकेश यादव, रामकिशोर कुशवाहा, अनिल खटीक, गुलाब आदिवासी, राज नापित, अवध किशोर नापित,शरद खरे, लाखन सिंह यादव, किशोरी कुशवाहा, तहसीलदार अवंतिका तिवारी, सीएमओ शिवी उपाध्याय, उपयंत्री राजवीर सिंह भदौरिया, राजकुमार खरे, छत्रपाल प्रजापति, अरुण कुमार सोनी, नितिन शर्मा, अभिषेक खरे, रामकुमार पाठक, पंकज रैकवार, अभिषेक तिवारी,शिवम यादव, मंगल खटीक, बलराम चढ़ार, हमीद मंसूरी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।।