राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के नर्मदा शिप्रा संगम स्थल पर भाजपा के पंचायत ग्राम विकास के प्रदेश मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी ,राऊ विधायक श्री मधु वर्मा जी द्वारा माँ नर्मदा शिप्रा संगम स्थल उज्जैनी पर माँ शिप्रा की आरती की गई उसके पश्चात मंदिर प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम लगाया गया माननीय पहलाद पटेल जी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के अहवान को आम जन तक पहुंचाने औऱ हरियाली के प्रति अपने दाइत्व को निभाने का कहा गया है इसी के साथ ही मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पंचायत राज संचालनालय द्वारा ग्राम पंचायतों में शमशान घाट /मुक्तिधाम एवं कन्या छात्रावासों में बाउंड्रीवाल बनाने हेतु आदेश भी पारित हुआ है जिससे अभी तक ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था उससे राहत मिलेगी