रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा
यह नजारा इंदौर शहर जो की स्वछता में हमेशा ही अव्वल आता रहा है यहां साफ सफाई के अलावा आदर्श यातायात, हेल्दी इन्दौर जैसे अभियान निरंतर लाकर उन पर कड़ाई से कार्य भी किए जा रहा है इसके अलावा एक गंभीर समस्यायों से इंदौर वासी भुगत रहें है औऱ वो है ट्रेफिक जाम की समस्या, चाहे वह बायपास पर हो चाहे गली मोहल्लो , चाहे भरे बाजार लेकिन इसका सही समाधान आज तक नहीं मिल पाया है क्यों की हम ही नहीं चाहते है की इंदौर शहर की छवि एक आदर्श बने ऐसा ही मामला मुशाखेड़ी डेली कालेज के सामने मेन रोड का देखने में आया है यहां इन्दौर प्रसाशन द्वारा दोनों औऱ से करीबन 120 फ़ीट चौड़ा रोड बनाया है उसके बाद भी यहां के दुकानदारों द्वारा अपना सामान रोड पर ही रख दिया जाता है औऱ ग्राहक पूरी रोड को पार्किंग बनाकर वाहन पार्क करवा देते है इंदौर नगर निगम द्वारा भी कितनी ही बार कार्रवाही करने के बाद इनके स्टेण्ड भी जब्त करने के बाद भी यह लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहें है औऱ कहते है हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है हर बार निगम की टीम द्वारा समझाइस देने के बाद गायब हो जाती है औऱ फिर असली कार्रवाही होती है रोड किनारे ठेला चलाकर रोजी रोटी कमाने वालों औऱ सब्जी वालों पर क्या यह कानून सिर्फ ठेले औऱ सब्जी बेचने वाले आम नागरिकों के लिए ही कानून बना है