रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा ।टीकमगढ़ गत दिवस पलेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक वीरेंद्र सिंह कुर्मी 40 वर्ष सेवा देने के बाद 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य श्री साकेत पाठक शिक्षक कल्पना यादव राजकुमारी प्रजापति मीना खटीक कौशल सिंह सभी शिक्षकों ने अपने साथी की विदाई पार्टी धूमधाम से मनाई गई। विदाई समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन तट पश्चात स्वागत बंधन गीत हुआ । विदाई समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह कुर्मी का ग्राम सरपंच लक्ष्मीबाई अहिरवार द्वारा गुलदस्ता पुष्प भेंट कर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य साकेत पाठक ने शिक्षक एवं उनकी धर्मपत्नी माता जी सभी का मंच पर स्वागत अभिनंदन सम्मान करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संदेश पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने रिटायरमेंट के अवसर पर से भार मुक्त होने पर शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके कार्यों की मंच पर सराहना की । शिक्षा विभाग पलेरा जनपद क्षेत्र के बीआर सी सी भानु प्रकाश श्रीवास्तव एवं सीएससी अनूप त्रिपाठी पलेरा द्वारा उनका स्वागत किया गया और उनके पेंशन प्रकरण को तथा शासकीय सेवा पुस्तिका की राशि उपलब्ध कराई गई । क्षेत्रीय शिक्षण कांता प्रसाद अमर सिंह यादव अयूब अली एवं नौगांव युवा समिति के सदस्य आर सी रिछारिया डीडी दुबे जितेन जैन अट्टू चौरसिया एवं कुशवाहा जी आदि सदस्यों ने बधाई पार्टी में भाग लिया और अपनी शुभकामना दी । कार्यक्रम समापन के बाद रिटायर्ड शिक्षक को घोड़े पर सवार करके डीजे बैंड बाजे राम तुला वाद्य गाने बाजी के साथ उनके घर भेजा गया ।।