रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़। गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवि उपाध्याय द्वारा प्रातः 6 बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमे बिलंब से उपस्थित हुये कर्मचरियो की अनुपस्थिति अंकित की गई, संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय, उपवन पार्क नवीन बस स्टैण्ड टीकमगढ रैन बसेरा टीकमगढ का औचक निरीक्षण कर निर्धारित समय पर सफाई किये जाने कर्मचारियो निर्देश दिये गये। सडक पर बैठने वाले आवारा मवेशी को पकडकर पपौरा गौ शाला मे भेजने गठित दल को निर्देशित कर कार्यावाही प्रांरभ कराई गई। शौचालय में लगी टोटी, दरवाजे, लाईट तत्काल मरम्मत सुधार कराये जाने संबधित उपयंत्री व कर्मचारियो को आदेशित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ दीपक विश्वकर्मा उपयंत्री स्वच्छता नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा समस्त स्वच्छता वार्ड प्रभारी को प्रतिदिन रात्रि कालीन सफाई कराने आदेशित किया गया व समस्त नगर वासियो से घरो व दुकानो से निकलने वाला कचरा पृथक-पृथक गीला सूखा कचरा गाडी मे डालने, व पालतू जानवारो को घरो मे बाधने की अपील की गई।।