राजेश विश्वकर्मा
इंदौर में गौरव पिता राजू हाड़ा की आत्महत्या के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है… सूत्रों के अनुसार आरोपित “कातिल शिक्षिका” बाणगंगा पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है… बताया जा रहा है कि पुलिस उसके घर पहुंची थी और मकान मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को एक नंबर हाथ लगा जिसे ट्रेस किया गया और लोकेशन के आधार पर जब दबिश दी गई तो उक्त शिक्षिका युवती वहां पाई गई, जिसे “पुलिसिया साए” में रखा गया है… हालांकि पुलिस अभी इस गिरफ्तारी का खुलासा करने से बच रही है..!