रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर -नगर निगम घोटाले के बाद अब PWD घोटाला रोड का टेंडर खतम होने वाला है लेकिन रोड के आते पते नहीं मामला है इंदौर शहर से लगे ग्राम राजधरा जो कि शिप्रा संगम स्थली उज्जैनी रोड पर पड़ता है केवड़ेश्वर धाम बाबा महाकाल का ही मंदिर है यह मंदिर अति प्राचीन है यहां के संत श्री महामंडलेश्वर धर्मेंद्र पूरी महाराज को सरकार के कार्यों के आगे मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा कारण यहां उज्जैनी रोड से केवडेश्वर रोड जो कि कईं वर्षो से प्रष्तावित है उसके कईं बार कईं ठेकेदार द्वारा उक्त रोड बनाने के टेंडर भी जारी हुए है उसके बाद भी PWD डिपार्टमेंट द्वारा मार्च 2023 में रोड बनाने हेतु टेंडर ठेकेदार को जारी किए थे औऱ उस रोड का सितंबर में कार्य पूर्ण होना था लेकिन पी डब्लूयु डी बिभाग द्वारा घोटाला औऱ मिलीभगत के कारण हर बार भरस्टाचार कर दिया जाता है जिसके कारण यहां के ग्राम वासियों को एवं अभी सावन के महीने में भक्त जन को भी बड़े बड़े गड्डे से होकत औऱ फिसलकर, गिरकत मंदिर पहुंचते है आखिर इंदौर प्रशासन नगर निगम घोटाले के बाद PWD घोटाला रोक पायेगा या ऐसे ही भरस्टाचारी अपनी मर्यादाओ की चरम सीमा पर पहुंचकर रहेग