राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इन्दौर।
महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस, इन्दौर ने मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर की सीधी संभाग स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन भारोत्तलोलन (पु) टीम का खिताब अपने नाम किया। प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इन्दौर द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में इन्दौर संभाग के लगभग 15 महाविद्यालयों ने भाग लिया। भारोत्तोलन के विभिन्न दस वजन समूह में से दो समूह में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान एमआरएससी के खिलाड़ियों ने अर्जित किया। महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.निलेश मण्डलोई ने बताया कि छात्र परीक्षित सोनी ने सभी प्रतियोगियों में सबसे अधिक वजन उठाकर (288 कि.ग्रा.) बेस्ट लिफ्टर का पुरस्कार अर्जित किया। खिलाड़ी विशाल पाल ने अपने वजन समूह 61 कि.ग्रा. में 220 किलोग्राम उठाकर प्रथम स्थान अर्जित किया। अभिजीत कराड़े ने अपने वजन समूह 73 किलोग्राम में 219 किलोग्राम उठाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया। अन्य वेट लिफ्टरों विवेक पाल, सजग मिश्रा और करण चौहान ने अपने-अपने वजन समूह में भी द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सीईओ और मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सतविंदर सिंह, चेयरमेन डॉ.राम श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ.आनंद निघोजकर, डायरेक्टर डॉ.इरा बापना और डॉ. अनिल गुप्ता, क्रीड़ा समन्वयक डॉ.मितेश चौधरी ने खिलाड़ियों को महाविद्यालय में सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं प्रदान की। महाविद्यालय के छात्र परीक्षित सोनी, विशाल पाल और अभिजीत कराड़े का चयन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की भारोत्तोलन टीम में किया गया जो आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, गुंटूर में होने वाली अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीन भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।