रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
गुना जिले चंचौड़ा बिनागंज एवं कुंभराज तहसील के तहसीलदार एव प्रशासनिक अधिकारीयों को शायद अपने पद का ज्यादा ही घमंड सर चढ़ रहा है जो की गुना कलेक्टर महोदय सतेंद्र सिंह जी एवं गुना कमिश्नर महोदयके आदेशों के वावजूद कोई कार्रवाही नहीं हो रही है मामला है ग्राम गोरयाखेड़ा,कुंभराज तहसील चाचौड़ा बिनागंज का यहां मंदिर के पुजारी बाबूलाल जी की ज़मीन कईं वर्षों से गांव के ही दबंगो द्वारा पर मकान बना लिया गया है जिसमे उनके द्वारा न्यायलय औऱ पुलिस प्रशासन में फरियाद के बाद प्रशासन उक्त मकान तोड़ने का आदेश चंचौड़ा तहसीलदार को कईं बार भेज चुका है जिसमे चंचौड़ा तहसीलदार द्वारा भ्र्स्ताचार की सारी हदें लाँघकार आवेदक के आदेश पर कोई कार्रवाही नहीं की गई है जिसमे पिछले हप्ते आवेदक गुना जिले में कलेक्टर कार्यालय महोदय के पास जनसुनवाई में भी गए थे कलेक्टर महोदय द्वारा कमिश्नर महोदय से मिलने का कहा गया कमिश्नर महोदय द्वारा भी आवेदक की समस्त जानकारी लेकर उक्त मामला तहसील में दोबारा भेजा गया एवं आदेश दिया गयाकि तत्काल इस मामले में उक्त मकान पर कार्रवाई करके तोड़कर मकान तोड़कर कृषक को जमीन वापस दिलवाई जाए उक्त आदेश के बाद कृषक महोदय चाचौड़ा तहसील में इस मामले की जानकारी लेने गए कि उक्त मकान कब तक तोड़ा जायेगा जिससे में अभी बारिस के सीजन में खेती कर सकूँ चाचौड़ा तहसील तहसीलदार एवं मैडम द्वारा तीखे शब्दों में कहा गया है कि तेरा काम अब यहां से नहीं होगा तू जा यहां से अब तो गुना के कलेक्टर कमिश्नर से ही तेरा काम करवा इसके अलावा तहसीलदार द्वारा इसके सचिव से मिलने का कहकर बोला गया है सचिव महोदय द्वारा भी कृषक (आवेदक ) को बोला गया कि अब तू आप दोबारा कोर्ट केस लगा अब यहां तेरी कोई कार्रवाही नहीं होगी इसके पहले भी यहां के तहसीलदार द्वारा पिछले महिनों में आवेदक का मोबाइल फेंक दिया गया था जो इनकी मानसिकता यहीं दर्शाती है की यहां के कलेक्टर औऱ सारे अधिकारी हम ही है गुना जिले की इन तहसीलों में भ्र्स्ताचारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है गुना जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा जनसुनवाई एक दिखाबे के तौर जनसुनवाई की की जाती है या कार्य भी किए जाते है जिसमें आवेदन को कलेक्टर महोदय के आदेश देने के बाद भी संबंधित अधिकारियों से कार्य नहीं करवाए जाते हैं जबकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव कार्यवाही करके पद मुक्त कर देना चाहिए जो खुलेआम कलेक्टर महोदय के आदेशों को दरकिनार करने के बाद फरियादी को ही गलत शब्दों में बोलकर ऐसा बोलते इस मामले को अब अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने उठाया है जल्द ही ग्वालियर संभाग में सूचित कर इन भृष्ट अधिकारीयों को पद मुक्त करने के आदेश पारित करवाने की कार्रवाही की जाएगी