संवादाता वीरेंद्र शुक्ला
छतरपुर//पिता और पुत्र को समिति प्रबंधक के द्वारा बनाया गया कर्जदार , कार्यवाही की मांग छतरपुर जिले के ग्राम गर्रोली में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक यशवंत सिंह परमार के द्वारा पिता चिरंजीलाल निरंजन के नाम रुपए 3 लाख 93 हजार 710 रुपये वही पुत्र धीरेंद्र निरंजन के नाम रुपए 3 लाख 46 हजार 810 रुपए का कर्जदार बनाकर कर्जदारों की सूची में समिति के बाहर लिस्ट चस्पा की गई चिरंजी लाल निरंजन के द्वारा बताया गया की उन्होंने 2011 में लोन लिया था जो राशि वह चुकता कर चुके हैं जिसकी रसीद हमारे पास है तथा वही बताया कि मेरे लड़के के नाम बिल्कुल जमीन भी नहीं थी इसके बाद भी उसको खातेदार बनाकर उसके नाम पर फर्जी तरीके से कर्जदार बनाया गया वही बता दे बीजेपी सरकार के द्वारा किसानों को हर संभव मदद करने का दावा करती है तथा वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के द्वारा किसानों का शोषण हो रहा है किसान न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है और कर्मचारियों के पकड़ एवं पहुंच लंबी होने के कारण न्याय नहीं मिल रहा है यहां हम बता दें कि उक्त मामला पिछले दिनों चर्चा में आने के बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने छतरपुर प्रवास के दौरान कलेक्टर को समिति प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे परंतु समिति प्रबंधक द्वारा ऐनकेन प्रकारेण मामला ठंडा बस्ती में डलवा दिया कृषक चिरंजी लाल ने नवागत कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है अब देखना होगा जिला कलेक्टर क्या पहल करते हैं छतरपुर से ब्यूरो चीफ वीरेंद्र शुक्ला की खास रिपोर्ट