ओमप्रकाश शिवहरे शिवपुरी मध्यप्रदेश
100 वर्ष पूर्व बनी पुलिया और शासकीय भूमि पर दबंगों द्वारा उसके ऊपर अतिक्रमण कर दुकान, मकान का निर्माण कर दिया गया है उसी को हटाने हेतु ग्राम करेरा के ग्राम वासियों ने तहसीलदार महोदय को आवेदन दिया हैमामला है शिवपुरी के करैरा, कुम्हारपुरा मेन रोड पुलिया का जो कि 100 वर्ष से भी अधिक पुरानी पुलिया है जिसको दबंगों द्वारा कब्जा कर पुलिया को बंद कर मकान, दुकान का निर्माण कार्य कर लिया है जिसके कारण पुलिया का पानी एकदम रुक गया है जिसके कारण ग्राम के अंदर जल भराव हो रहा है और गांव के मकानों के अंदर जल भराव हो रहा है ग्रामीण जनों द्वारा, कलेक्टर महोदय, तहसीलदार, अन्य विभागों मे भी आवेदन दिए है लेकिन दबँगो पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है यहां जल भराव होने के कारण मकान भी गिरने का खतरा भी निरंतर मंडरा रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है दबंग परिवार द्वारा हर जगह सांठ गाँठ कर लेने के बाद हम लोगों को ही धमकाया जाता है वहीं सरकारी जमीन को भी दबंगो द्वारा नोटरी कर बेंचा जा रहा है ग्रामीण जनों ने शासन प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर दबंग पर उचित कार्यवाही करने की गुजारिश करी है एवं मुख्य पुलिया पर बने मकान को तुड़वाकर पुलिया से नाले का पानी निकालने हेतु रास्ता खुलवाया जाए जिसके कारण जल भराव ना हो पाए और जल भराव होने वाली बीमारियों से गांव वाले बच सके नहीं तो गांववासी गंभीर बीमारियों के भी शिकार होंगे इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारी होंगे बने रहिए हमारे साथ राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 के साथ आज की खबरें देखने के लिए चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब अवश्य करें