राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की महिला संभाग अध्यक्ष सागर सुश्री संगीता जायसवाल जी के सहित पन्ना जिले के पदाधिकारी गण एवं पवई ब्लाक के पदाधिकारी गणों ने कल्दा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककरी ,कछार, बंदौरा , कल्दा, मंटोला, गुर्जी, bachhoun, सहित कई ग्रामों में किया भ्रमण जिसमें लंबे समय से बंद पड़ी बिजली एवं ग्राम ककरी में लगातार एक एक महीने तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित नहीं होती है एवं बच्चों को मेनू अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है और कई ग्रामों में आज भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया एवं आदिवासी क्षेत्र में आज भी कई परिवारों में गल्ला पर्ची नहीं बनी हुई है जिसमें शासन के द्वारा वितरित किए जा रहे राशन का लाभ नहीं मिल पाता है जिसमें हमारी संभाग की महिला अध्यक्ष एवं पन्ना जिले के पदाधिकारी और ब्लॉक पवई के पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिलाया जाएगा एवं कुछ समस्याओं का निराकरण उपस्थित सरपंच एवं सचिव के द्वारा करवाया गया एवं सगठन में लगभग 20 पदाधिकारी की निशुल्क सदस्यता अभियान के तहत सदस्यताभी दिलवाई